‘दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1. सोनम कपूर ने शुरू की थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंग 2. 'तांडव' से सैफ अली खान और डिंपल के पोस्टर रिलीज़ 3. इरफान खान की आखिरी फिल्म 2021 में होगी रिलीज़ 4. शाहिद कपूर की वेब सीरीज़ का नाम अनाउंस हो गया 5. 'रेस-3' से भी नीचे पहुंची 'कुली नंबर वन' की रेटिंग