आज के सिनेमा शो में हम बात करेंगे आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'अल्फा' कीरिलीज़ डेट की. 'अंदाज़ अपना-अपना 2' के सीक्वल में आमिर खान और सलमान खान के साथआने की खबरें हैं. इस फिल्म से जुड़ा अपडेट भी आपको देंगे. साथ ही सलमान खान की 'किक2' को लेकर एक तगड़ी जानकारी आई है, वो भी आपको बताएंगे. देखिए वीडियो.