Mahesh Babu की SSMB28 से म्यूज़िक कम्पोज़र तमन के निकलने की खबरों में कितना सच है?
खबर है कि जॉन अब्राहम इस फिल्म के विलेन होंगे.
साल 2021 में Mahesh Babu की नई फिल्म अनाउंस की गई थी. फिल्म को Trivikram बना रहे हैं. त्रिविक्रम वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने Allu Arjun की 200 करोड़ वाली फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ बनाई थी. मीडिया में फिल्म को लेकर चौंकाने वाली खबर चल रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म के म्यूज़िक कम्पोज़र तमन को फिल्म से निकाल दिया गया है. और ऐसा महेश बाबू के कहने पर हुआ है.