कोरोना – शायद इस साल का सबसे ज्यादा बोला और सुना गया शब्द. ऐसी महामारी लाया किदुनिया को स्टैंड स्टिल पर लाकर खड़ा कर दिया. हमारे प्लान्स को ठेंगा दिखा दिया.ऐसा ही एक बड़ा प्लान भी इसकी चपेट में आया. दरअसल, एक फिल्म आने वाली थी. माहौल ऐसाबनाती कि मानो कोई त्योहार ही हो. फिल्म थी तमिल सिनेमा की ‘मास्टर’.‘मास्टर’ एकमायने में पहली पहल भी थी. तमिल सिनेमा के दो सुपरस्टार्स को पहली बार साथ लाने की.थलपति विजय और विजय सेतुपति को. दो ऐसे नाम, जो साउथ इंडस्ट्री से निकले पर सिर्फवहीं तक सीमित ना रहे. असाधारण हालात ना होते, तो ‘मास्टर’ अब तक रिलीज हो चुकीहोती. देखिए वीडियो.