Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Jana Nayagan का फर्स्ट लुक आ गया है. विजय इस टीचर में एक पुलिसवाले के रोल में दिखाई दे रहे हैं. H. Vinoth के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर कई दिनों से बज़ बना हुआ है. कभी इसके डिजिटल राइट्स को लेकर खबर आती है तो कभी कहानी और प्लॉट को लेकर. विजय की आखिरी फिल्म होने की वजह से जनता 'जन नायगन' का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. क्या है पूरी खबर? फैन्स ने क्या लिखा? देखिए वीडियो.