थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' एक बार फिर रिलीज होने से टल गई है. वजह है फिल्मको सेंसर सर्टिफिकेट ना मिलना. मद्रास हाई कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूस करने वाली KVNProductions से कई सवाल किए थे. जिसके जवाब में मेकर्स ने आदित्य धर की ‘धुरंधर 2’का उदाहरण दिया. मगर कोर्ट अपने फैसले पर कायम है. क्या है पूरा मामला? जानने केलिए वीडियो देखें.