पिछले साल 14 जून बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. उसकेबाद इतना बवाल हुआ कि इन्वेस्टीगेशन केस सीबीआई ने संभाला. लोगों ने अपने-अपनेहिसाब से कई गुनहगार तय किए और कइयों को मन ही मन फांसी भी दे दी. आज सुशांत सिंहराजपूत का जन्मदिन है. देखिए वीडियो.