Gadar 2 को लेकर मेकर्स ने मजबूत तैयारी कर ली है. वो नहीं चाहते कि फिल्म कीरिलीज़ के बाद कोई हंगामा खड़ा हो. इसलिए उन्होंने ये फिल्म इंडियन आर्मी को दिखादी. डिफेंस मिनिस्ट्री ने फिल्म देखने के बाद कहा कि उन्हें फिल्म से कोई आपत्तिनहीं है. हालांकि इस फेर में मेकर्स ने एक गड़बड़ी कर दी. उन्होंने Sunny Deolस्टारर इस फिल्म की कहानी बता दी. देखें वीडियो.