सनी देओल की बड़ी एक्शन फिल्म “जाट” की रिलीज डेट मेकर्स ने बता दी. इस फिल्म को 10अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसी दिन अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टाररजॉली एलएलबी -3 भी रिलीज होने को तैयार है. वहीं एक प्रभास की 'द राजा साब' और यशकी ‘टॉक्सिक’ फिल्म को लेकर भी एक अपडेट सामने आ रहा है. क्या है पूरी खबर? देखिएपूरा वीडियो.