2026 में सनी देओल की एक के बाद एक सात फिल्में रिलीज होने वाली है. इनमें ‘बॉर्डर2’ , रामायण, 'सूर्या' 'बाप', 'लाहौर 1947', ‘रामायण पार्ट 1 और ’ गबरू' जैसीफिल्में शामिल हैं. कुछ फिल्म में सनी एक्शन करते नजर आएंगे, तो कुछ में हंसातेहुए. वीडियो में जानिए कि इस साल उनकी रिलीज होने वाली फिल्में कौन-सी हैं और इनमेंक्या-क्या देखने को मिलेगा.