फिल्म Kesari Veer के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर Suniel Shetty ने Hera Pheri 3को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया. सुनील ने फिल्म पर बात करते हुए कहा कि हेरा फेरी एकदेशभक्त फिल्म है. सुनील ने इसके पीछे जो वजह भी बताई, लोग उसे काफी पसंद कर रहेहैं. क्या बताया सुनील ने? देखिए वीडियो.