सनी देओल स्टारर 'बोर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. खबर है कि इस फिल्म मेंसिर्फ सनी ही नहीं बल्कि ओरिजिनल 'बॉर्डर' के तीन अन्य अभिनेता भी शामिल हैं. येहैं सुदेश बेरी, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना. मगर फिल्म में उनका किरदार क्या है?कितना लंबा किरदार है? या फिर फिल्म में बस उनकी एक झलक दिखाई जाएगी? जानने के लिएदेखें वीडियो.