मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का टीजर 15 नवंबर को लॉन्च होनेवाला था. लेकिन इसके पहले ही फिल्म का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया. इसी बीच फिल्म केमेकर्स ने ग्लोबेट्रॉटर का थीम सॉन्ग उर्फ 'संचारी' को भी रिलीज कर दिया. फिल्म काटीजर कैसे लीक हुआ? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.