‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ को मिलाकर बनाई गई ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज़ होनेवाली है. करोड़ों लोगों ने यही देखा, सुना और पढ़ा था. मगर राजामौली इसे तीन महीनेपहले ही रिलीज़ कर चुके थे. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए वीडियो देखिए.