SS राजामौली और महेश बाबू की फिल्म ‘वाराणसी’ का बज बना हुआ है. देश नहीं विदेश मेंभी. 5 जनवरी को पेरिस के एक थिएटर ले ग्रां रेक्स में फिल्म का टीजर रिलीज कियागया. इस लॉन्च इवेंट को फ्रांस की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Anna Films ने आयोजित कियाथा. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय फिल्म के टीजर स्क्रीनिंग के लिए इवेंट रखागया हो. देखें वीडियो.