सोनू सूद – फिल्मों का वो विलेन जो इस साल सारी सही बातों के लिए चर्चा में रहा. लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में आगे आकर मदद करने का ज़रिया बन गया. मदद मजदूरों को अपने घर भेजने की. किसी जरुरतमंद का सहारा बनने की. जल्द ही लोगों के ‘मसीहा’ बन गए. हालांकि, वो खुद इस टाइटल से हिचक खाते हैं. इतना कि एक बुक लिख डाली. नाम है ‘मैं मसीहा नहीं हूं’. अब फिर से सोनू चर्चाओं में हैं. फिक्र मत कीजिए, इस बार भी बात नेक ही है. देखिए वीडियो.