एक लड़की है. नाबालिग. गैंगरेप की शिकार. पीड़ा का जहन्नुम भोगा है और लगातार भोग हीरही है. न्याय के लिए एड़ी जमाकर खड़ी है. पावरफुल लोगों के खिलाफ. ऐसे सिस्टम मेंजहां पुलिस-प्रशासन सब अपराधियों के पाले में खड़ा दिखता है. लड़की की तरफ अगर कुछहै, तो उसकी इंसाफ पाने की ज़िद और एक नर्वस सा वकील. क्या ये कॉम्बिनेशन, करप्ट औरक्रूर सिस्टम से जीत पाएगा? लड़की के मुकद्दर में न्याय है या नर्क? ये जानना है तोआपको दृश्यम फिल्म्स की नई फिल्म 'सिया' देखनी होगी.