पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला. जिनकी मौत के बाद से ही उनके फैन्स लूप में उनकेगाने सुन रहे हैं. आज सिद्धू का आखिरी गाना रिलीज़ हुआ है. उनकी डेथ के इतने दिनोंबाद. इस गाने की चर्चा सोशल मीडिया पर कई दिनों से चल रही थी. इस गाने का नाम है'एसवाईएल' (SYL). इसे मूसेवाला के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया औररिलीज़ होने के बाद से ही ये गाना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसे सरकारने क्यों हटवा दिया देखें वीडियो.