हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर अन्नू कपूर ने तमन्नाह भाटिया के शरीर पर टिप्पणीकरते हुए बयान दिया है. जिसके लिए इंटरनेट पर उनकी कायदे से लानत-मलानत हो रही है.अन्नू हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर नज़र आए. उन्होंने बार-बार तमन्नाहके शरीर पर कमेंट करते हुए अभद्र बातें कहीं हैं. अन्नू कपुर की कौन सी टिप्पणी कोलेकर विवाद चल रहा है? जानिए वीडियो में.