Shahrukh Khan की Pathaan का गाना Jhoome Jo Pathaan खूब पॉपुलर हुआ. इतना चला कियू-ट्यूब पर इसे अब तक 864 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. गाने में शाहरुख के डांसस्टेप्स से लेकर उनके स्टाइल और मूव्स की चर्चा हुई. अब कोरियोग्राफर बॉस्कोमार्टिस ने इस गाने की शूटिंग के वक्त का किस्सा और शाहरुख के साथ काम करने काएक्सपीरिएंस साझा किया है. शूटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ, जानने के लिए देखेंवीडियो-