शाहरुख और गौरी की शादी हुई साल 1991 में. मगर ये दोनों 1984 में पहली बार मिले थे.शाहरुख ने फरहान अख्तर के चैट शो में ये वाकया साझा किया था. उन्होंने बताया कि जबवो गौरी से पहली बार मिले तब उनकी उम्र करीब 18 साल थी. दोनों एक कॉमन दोस्त कीपार्टी में मिले थे. उन्होंने गौरी को किसी शख्स के साथ डांस करते हुए देखा. उनकेसाथ डांस करने की रिक्वेस्ट की लेकिन गौरी ने मना कर दिया. जवाब दिया कि वो अपनेबॉयफ्रेंड का इंतज़ार कर रही हैं. देखिए वीडियो.