शाहरुख़ खान की 'किंग' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. पहली ही फ्रेम से मज़बूत पकड़ बनाताहै. अगले पल क्या होगा, ये देखने का कौतुक जगाता है ये टीज़र. शाहरुख के 60वेंजन्मदिन पर 2 नवंबर को इसे रिलीज़ किया गया. टीज़र के साथ फिल्म का टाइटल भीऑफिशियली रिवील किया गया. इस फिल्म का नाम 'किंग' है, ये सब जानते हैं. और क्या ख़ासहै टीज़र में? जानने के लिए देखिए वीडियो.