भारत समेत दुनिया के बिजनेस जगत में टाटा ग्रुप का नाम बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिनइस समय इस ग्रुप को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है. रतन टाटा की मृत्यु केबाद से ही टाटा ट्रस्ट के नेतृत्व को लेकर समस्याएं खड़ी हो रही हैं. कथित तौर परनोएल टाटा के गुट ने मेहली मिस्त्री को ट्रस्ट के प्रमुख पद से हटा दिया है. नोएलटाटा के गुट ने ऐसा क्यों किया? मामला कोर्ट कचहरी तक कैसे पहुंच गया? जानने के लिएखर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.