एक समय था, जब करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन बर्बादी के कगार पर आ गया था. लेकिन उससमय बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान मदद करने के लिए आगे आए. यहां तककी मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने फ्री में एक फिल्म को डायरेक्ट भी कर दिया था.शाहरुख खान ने धर्मा प्रोडक्शन की कैसे मदद की? महेश भट्ट ने किस फिल्म को फ्री मेंडायरेक्ट किया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.