Mika Singh गानों के साथ-साथ अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. रिसेंटली मीकाने Shahrukh Khan पर बात की. एक ताज़ा इंटरव्यू में मीका ने बताया कि उन्होंने पहलीमुलाकात में ही उन्हें ऐसा तोहफा दिया था जिसे शाहरुख हज़म नहीं कर पाए. बताया किउनसे मिलकर उन्हें 50 लाख की अंगूठी गिफ्ट की थी. उन्होंने शाहरुख को बेहतरीनएक्टर्स और बेहतरीन इंसानों में से एक बताया. घड़ी का ज़िक्र करते हुए मीका सिंह नेकहा कि ये मैंने अमिताभ बच्चन साहब को भी दी है प्यार से, गुरुदास मान को दी है औरसबसे पहले शाहरुख खान को दी है. मुझे था कि ज़िंदगी में मुझे इन तीन लोगों के लिएकुछ करना है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.