दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan और Manoj Bajpayee की पहली फिल्म फिर से रिलीज होगी
Shahrukh Khan और Manoj Bajpayee ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी फिल्म से की थी. नाम था 'इन विच एनी गिव्स इट दोज़ वन्स'. फिल्म 1989 में आई थी. बॉक्सऑफिस वर्ल्ड वाइड में एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि 'मंथन' के सक्सेसफुल रीस्टोरेशन के बाद फिल्म आरकाइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर अब 'इन विच एनी गिव्स इट दोज़ वंस' का रीस्टोरेशन कर रहे हैं.