शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सैनन (Kriti Sanon) की नई फिल्म आई है, नाम है'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'. मेकर्स के मुताबिक फिल्म एक इंसान और एक रोबोट केबीच घटने वाली लव स्टोरी है. इससे पहले भी इंडिया में 'एंथीरन' (रोबोट) और 'लवस्टोरी 2050' जैसी फिल्में बनी हैं. जो ये दिखाती हैं कि ये प्रयोग कभी सफल नहींहुआ. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इसमें कुछ भी नया जोड़े बिना यही बात साबितकरती है. कैसी है ये फिल्म? जानने के लिए देखें, ‘दी लल्लनटॉप’ का ये मूवी रिव्यू.