शाहरुख खान की 'किंग' रिलीज होने में अभी काफी समय है. लेकिन इसके लीक्स और फर्स्टलुक की वजह से ये मार्केट में अभी से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. खास बात ये है किशाहरुख खुद फिल्म के पोस्टर से लेकर फर्स्ट लुक फाइनल किए जाने तक की प्रक्रिया काअहम हिस्सा थे. इस पूरी प्रोसेस के दौरान वो लगातार 2 दिनों तक जगे रहे. यहां तक कीटीजर में सुनाई देने वाला डायलॉग भी उन्होंने खुद लिखा था. देखें वीडियो.