शाहरुख खान बनाम प्रभास: ‘किंग’ और ‘फौजी’ की भिड़ंत तय, दोबारा दोहराएगा 2023 का बॉक्स ऑफिस युद्ध?
123 तेलुगु की रिपोर्ट कह रही है कि प्रभास की 'फौजी' अगस्त 2026 में रिलीज़ होगी. सिद्धार्थ आनंद भी 'किंग' को इसी दौरान रिलीज़ करना चाहते हैं. अगर रिलीज़ डेट में तब्दीली नहीं हुई और तो इतिहास दोहराया जाएगा.