सिंगर-रैपर Badshah की तीसरी स्टूडियो एलबम Ek Tha Raja का टीज़र रिलीज़ हुआ है. टीज़रको देखकर लग रहा है कि इसका वीडियो इंडिया से बाहर शूट किया गया है. एकदम हॉलीवुडफिल्म जैसी फील आ रही है. 'एक था राजा' का अनाउंसमेंट टीज़र एक वॉयस-ओवर से शुरूहोता है. हम Shah Rukh Khan की आवाज़ सुनते हैं. वो एक राजा की कहानी सुना रहे हैं.दूसरी ओर वीडियो में बादशाह नज़र आते हैं. और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.