शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता. पर्दे पर और उसके बाहर भीउनकी ऐसी ही शख्सियत है. हम नहीं बोल रहे, उन्होंने खुद साबित किया है. दरअसल, हालही में उन्होंने दिल्ली के कोरोना मरीजों के लिए बड़ा कदम उठाया. 500 रेमीडेसिवीरइंजेक्शन डोनेट करके. ये जानकारी खुद दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन नेदी.शाहरुख और उनके एनजीओ मीर फाउंडेशन को टैग कर एक ट्वीट किया. देखिए वीडियो.