शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर (KKR) ने बांग्लादेशी फास्ट बॉलरमुस्तफिजुर रहमान को खरीदा है. एक्टर के इस फैसले से नाराज उत्तर प्रदेश से BJPनेता संगीत सोम ने एक्टर को ‘गद्दार’ कह दिया. एक्टर को ये भी कहा गया कि अगरउन्होंने अपना फैसला नहीं बदला, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. देखेंवीडियो.