कंगना और कंट्रोवर्सी का हाथ और दस्ताने जैसा साथ है. और इसमें ऊपर से ट्विटर भीजुड़ जाए, तो बवाल होना पक्का है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. दरअसल, देश में फार्मर्सप्रोटेस्ट चल रहे हैं. शाहीन बाग प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वाली बिलकिस बानो भीयहां पहुंची. शाहीन बाग प्रोटेस्ट के दौरान ये ‘दादी’ नाम से काफी फेमस हुई थी.कंगना ने ‘दादी’ पर ही कुछ उल्टा-सीधा कह डाला. देखिए वीडियो.