निराशाजनक भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद, सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर आउट हो गया हैऔर हमें तीन जॉन अब्राहम के साथ और अधिक दुख से निपटना होगा. वह न केवल नंगे हाथोंसे नारियल तोड़ता है, बल्कि चलती मोटरसाइकिल को भी उठाता है और हवा में लटका देताहै. यहां हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर पर हमारी प्रतिक्रिया है. देखें वीडियो.