दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि'बैटल ऑफ गलवान' के एक्शन पर क्याअपडेट आया? प्रभास की 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया और फैन्स नेट्रोलिंग क्यों शुरू कर दी. 'स्ट्रेन्जर थिंग्स' की वजह से नेटफ्लिक्स कासर्वर क्यों क्रैश कर गया. आज के सिनेमा शो में ऐसी तमाम ज़रूरी खबरों को जगह मिलीहै. देखिए आज का सिनेमा शो.