सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 13 मई को रिलीज़ होने जा रही है.ताज़ा अपडेट ये है कि ये फिल्म थिएटर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ कीजाएगी. अब आप घर बैठे इस फिल्म को देख पाएंगे. मगर इसमें एक ट्विस्ट है. वो ये किइस मूवी को Pay Per View के मैथड से रिलीज़ किया जाएगा. मतलब जितनी बार आप फिल्मदेखेंगे, उतनी बार आपको इसके पैसे देने पड़ेंगे. वैसे ही जैसे सिनेमा हॉल में जितनीबार फिल्म देखनी हो, उतनी बार टिकट खरीदनी पड़ती है. देखिए वीडियो.