साल 2001 में Salman Khan की Chori Chori Chupke Chupke मूवी आई थी. इस फिल्म मेंAdi Irani भी नजर आए थे. अब उन्होंने फिल्म और सलमान खान से जुड़ा एक किस्सासुनाया. एक शूट के दौरान सलमान खान को आदि को कांच के फ्रेम में धक्का देना था. AdiIrani ने बताया, "चोरी चोरी चुपके चुपके के समय सलमान ने मुझे फ्रेम में घुसा दियाथा. कांच का फ्रेम लगने से मेरे पूरे चेहरे से खून निकल रहा था." उनकी चोट देखकरप्रीति ज़िंटा घबरा गई थीं. जब सलमान खान ने उनकी चोट देखी तो क्या किया? जानने केलिए पूरा वीडियो देखें.