Andaz Apna Apna में Salman Khan के, को-एक्टर रहे Shehzad Khan ने हाल ही में बातकी है. शहज़ाद ने बताया कि सलमान की खराब फिल्मों के पीछे क्या कारण है? उन्होंने येभी बताया कि फिल्मों के अलावा सलमान आगे क्या करना चाहते हैं? शहज़ाद ने कहा किसलमान लोगों की बहुत मदद करते हैं. वो अपने लिए कम और दूसरों के लिए ज़्यादा जीतेहैं. शहज़ाद ने आगे कहा कि सलमान को लेकर बहुत सारी गलत बातें भी चलती हैं. लेकिन वोआज भी पहले जैसे ही हैं. पिछले कुछ समय से सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मनहीं कर रही हैं. लोग लिखने लगे कि उनका करियर खत्म हो गया है. जानिए इस बारे मेंशहज़ाद ने क्या कहा?