दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि सलमान खान के एक बड़ी तेलुगु फिल्मसाइन करने के फैसले से उनके फैन्स डरे हुए क्यों हैं? दीपिका पादुकोण की मैडॉक हॉररकॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री पर चर्चा करेंगे. साथ ही बताएंगे कि रणवीर सिंह की कौनसी हरक़त ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया है.देखिए आज का सिनेमा शो.