यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स अब और बड़ी होने जा रही है. सलमान खान, ऋतिक रौशनके बाद शाहरुख खान भी 'पठान' के साथ इस यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं. उनकी फिल्म'पठान' 2023 रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज़ होगी. लेटेस्ट न्यूज़ ये है कि 27 सालबाद शाहरुख और सलमान खान किसी फिल्म में फुल फ्लेज़्ड तरीके से साथ काम करने जा रहेहैं. देखें वीडियो