मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, सैयारा, 18 जुलाई कोरिलीज़ होने से पहले ही दर्शकों की जबरदस्त दिलचस्पी देख रही है. बुकमायशो परएडवांस बुकिंग के मामले में, इस फिल्म ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 औरअक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ दिया है. 17 जुलाई की सुबह तक, राष्ट्रीयस्तर पर 1,00,000 से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिनमें से 78,000 टिकट पीवीआरआईनॉक्स पर और 27,000 सिनेपोलिस पर बिक चुके हैं. क्या है बुकिंग के आंकड़े, जाननेके लिए देखें पूरा वीडियो.