Rashmika Mandanna का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें रश्मिका को लिफ्टमें घुसते हुए दिखाया गया. बाद में पता चला कि ये Deepfake का मामला है. वीडियो मेंचेहरा रश्मिका का है, लेकिन असल में ये कोई और महिला है. AI के सहारे रश्मिका काचेहरा उस महिला के चेहरे पर चिपकाया गया है. इस पर रश्मिका का भी रिएक्शन आ गया है.देखें वीडियो.