आदित्य धर की 'धुरंधर' को इसकी परफेक्ट कास्टिंग के लिए काफी तारीफ मिल रही है.रणवीरं सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त. मगर फिल्म कीसपोर्टिंग कास्ट भी मेन लीड से कम नहीं है. इस वीडियो में बात उन तीन सपोर्टिंगएक्टर्स की करेंगे, जिनकी मौजूदगी ने फिल्म को विजुअल ट्रीट बना दिया. ये तीनएक्टर्स कौन हैं? ये जानने के लिए वीडियो देखिए.