एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है रणवीर सिंह की नईफिल्म 'धुरंधर' में उनका दमदार किरदार. उन्होंने फिल्म में 'रहमान बलूच' का रोलकिया है. जो कराची का एक खूंखार गैंगस्टर है और अब पॉलिटिक्स में आना चाहता है.'धुरंधर' में अक्षय की एक्टिंग क्यों पसंद की जा रही है? उनकी कहानी क्या है? जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.