दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि नमित मल्होत्रा ने 'रामायण' को किनऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्मों से भी बड़ी बताया है. हम प्रभास की फिल्म 'दी राजासाब' के ट्रेलर पर आए पब्लिक रिएक्शंस पर भी बात करेंगे. साथ ही ये भी बताएंगे कि'कांतारा चैप्टर वन' किस बॉलीवुड फिल्म से पिछड़ गई है? देखिए आज का सिनेमा शो.