Ranbir Kapoor और Yash की Ramayana इन दिनों बड़ा की-वर्ड बन गया है. जब से 'रामायाण का टीजर आया है. तभी से लोगों के बीच इसका अच्छा-खासा बज बन चुका है. कुछ लोगों ने इसके टीज़र को पसंद किया, ग्राफिक्स की तारीफ की, फिल्म के टाइटल कार्ड को सदी का बेहतरीन टाइटल कार्ड भी कह दिया. मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका कहना है कि इस टाइटल कार्ड को HBO के बहु-चर्चित शो Game of Thrones से चुराया गया है. उन्हें दर्शाने के लिए गैलेक्सीनुमा इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है. इससे कहीं-न-कहीं फिल्म की भव्यता का भी अंदाजा मिल जाता है. देखें वीडियो.