Nitesh Tiwari की Ramayana को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. कभीइसकी कास्टिंग को लेकर तो कभी इसके प्रोडक्शन को लेकर. अब इसकी शूटिंग को लेकर एकबड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि नितेश 02 अप्रैल से रामायण के लिए शूटिंगशुरू कर देंगे. शुरुआत में वो रामायण के इंट्रोडक्शन सीन्स की शूटिंग करेंगे.जिसमें भगवान राम के बचपन के दिनों को दिखाया जाएगा. फिल्म की बाकी अपडेट्स के लिएदेखें वीडियो-