आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज होने का बाद से ही विवादों में है. दूरदर्शन परप्रसारित हुई रामायण के मेकर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष केमेकर्स पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. प्रेम सागर ने कहा कि आदिपुरुषके मेकर्स ने मार्वल बनाने की कोशिश की है.