रामगोपल वर्मा ने अपने करियर में कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है, जिसमें आमिरखान जैसे सुपरस्टार का भी नाम शामिल हैं. लेकिन खान तिकड़ी में वो शाहरुख खान औरसलमान खान के साथ अपना तालमेल नहीं बैठा पाए. क्योंकि रामगोपाल वर्मा अपनी सटलफिल्ममेकिंग स्टाइल को इन एक्टर्स के हिसाब से सटीक नहीं मानते हैं. लेकिन एक बारवर्मा, सलमान खान के साथ 'गोली' नामक फिल्म पर काम करने वाले थे. लेकिन फिर बातक्यों नहीं बनी? ये जानने के लिए वीडियो देखें.