दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे रणबीर कपूर की 'धूम 4' की. फिल्मसे जुड़ा नया अपडेट आया है. साथ ही वरुण धवन की 'बेबी जॉन' के फेलियर पर जैकी श्रॉफने क्या कहा, वो भी आपको बताएंगे. इसके अलावा किसने कहा कि वो 'पुष्पा 2' के लिएअल्लू अर्जुन और सुकुमार के पैरों पर गिरना चाहते हैं, इसकी जानकारी भी आपको देंगे.देखें पूरा शो.